टिहरी- नगर पालिका सीमा क्षेत्र के अंतर्गत नई टिहरी और बौराड़ी बाजार में फुटपाथ और जगह-जगह किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील और पालिका प्रशासन ने कमर कस ली है। लाउडस्पीकर और डुगडुगी से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। कहा गया कि यदि फुटपाथ और अन्य जगहों से जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सामान जब्त कर चालान किया जाएगा। अतिक्रमण के कारण सड़क पर यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। एसडीएम के निर्देश पर पालिका के ईओ राजेंद्र सजवाण ने नई टिहरी, बौराड़ी बाजार में लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने को कहा।