रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को हो रही भारी दिक्कतों को देखते हुए केदारनाथ की पूर्व विधायक शैला रानी रावत ने मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी (ओएसडी) गौरव से भेंट कर वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया गया। बताया कि सरकार द्वारा ई-पास की सुविधा प्रदान की गई है, किंतु यह संख्या बहुत कम होने के कारण दूर से आने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ रहा है। यात्रियों के हित को देखते हुए मुख्यमत्री से ई-पास की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है। साथ ही आम लोगों को तीर्थयात्रा के समय पुलिस प्रशासन द्वारा जो कठोर रवैया अपनाया जा रहा है, उसमें यात्रियों को ढील देने की मांग की।