उधमसिंह नगर-कोरोना काल में काम ठप हुआ तो लोगों की मदद करने के लिए सुरेंद्र सिंघल ने पिकअप को ही एंबुलेंस बना डाला। मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए उनके पिकअप में ऑक्सीजन सिलिंडर भी मौजूद है। मेडिकल कॉलेज से अब तक आठ मरीजों को वह खटीमा, काशीपुर, किच्छा और दिनेशपुर तक छोड़ चुके हैं।