बागेश्वर। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने अधीनस्थों से अवैध नशे पर अंकुश लगाने के लिए गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने अवैध नशे के अड्डों को चिह्नित करने और नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।एसपी ने कर्मचारियों से थाना प्रभारियों और विवेचकों से जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने को कहा। महीने में घटित और लंबित मामलों के निस्तारण और विवेचना की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय संबंधी मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने, गुंडा, गैंगस्टर, सीआरपीसी, पुलिस अधिनियम के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने, गैर जमानती वारंटों की शत प्रतिशत तामीली कराने, साइबर अपराध में त्वरित मामला दर्ज करने, महिला व नाबालिग संबंधी अपराध के पंजीकरण व जांच में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।