बागेश्वर-सड़क निर्माण की सर्वे को लेकर उपजे विवाद को दूर करने पहुंचे विधायक बलवंत सिंह भौर्याल को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन हालात अभी भी जस के तस हैं।
विधायक भौर्याल तीन किमी पैदल चलकर नरगोली सिमायल पहुंचे। उन्होंने सर्वे को लेकर उपजे विवाद को दूर करने का प्रयास किया। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात बनते हुए नजर नहीं आई। मालूम हो कि लंबे समय से सड़क के लिए संघर्षरत सिमायल वासियों के लिए राज्य सेक्टर से आठ किमी सड़क का निर्माण होना था। पहले दूसरे सर्वें के दौरान कुछ भी विवाद नहीं उपजा था। जब लोक निर्माण विभाग के विभागीय अधिकारी यहां टोटल सर्वें को पहुंचे तो तल्ला सिमायल, मल्ला सिमायल सहित नरगोली गांव के ग्रामीणों के विरोध शुरू कर दिया।