Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 10:53 am IST


उत्तराखंड : प्राइवेट अस्पतालों की शर्मनाक करतूत , इलाज के नाम पर मचाई लूट !


उत्तराखंड के प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों से इलाज के नाम पर लूट हो रही है। इलाज के बिल बढ़ाने के चक्कर में अस्पताल मरीजों की सामान्य बीमारी को भी बेहद गंभीर दिखा रहे हैं। बुखार के मरीजों को कई दिनों तक आईसीयू में डालकर इलाज का बिल बढ़ाने की करतूत की जा रही है।आयुष्मान योजना को चला रही स्टेट हेल्थ एजेंसी ने प्राइवेट अस्पतालों की यह गड़बड़ी पकड़ी है। तीन सालों में अभी तक 45 करोड़ के फर्जी बिल पकड़े जा चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि एक दो नहीं बल्कि राज्य के 37 प्राइवेट अस्पतालों को ऐसा करते हुए पकड़ा जा चुका है। इन अस्पतालों को तो योजना से बाहर किया जा चुका है लेकिन उनकी करतूतों की वजह से राज्य के अन्य प्राइवेट अस्पतालों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।गौरतलब है कि उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के तहत अभी तक सबसे अधिक गड़बड़ियां यूएसनगर जिले में पकड़ी गई हैं। अभी तक पकड़े गए कुल 37 अस्पतालों में से 25 अकेले यूएसनगर जिले के हैं।