Read in App


• Wed, 31 Mar 2021 1:22 pm IST


फोर्ती, झूमाधुरी, हरखेड़ा के जंगल जले


चंपावत-वन पंचायत फोर्ती, झूमाधुरी और हरखेड़ा के जंगलों में आग लगने से करीब दो हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में अनमोल वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। फायर कर्मियों और ग्रामीणों की मदद से जंगल की आग पर काबू पाया गया।