चम्पावत: चम्पावत नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। पर्यावरण मित्रों की हड़ताल से बाजार से लेकर गली-मोहल्लों तक हर जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इससे जनता को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष राजू ने बताया कि उन्हें नवंबर का वेतन नहीं मिल सका है। इसके अलावा वर्ष 2011 से अब तक पीएफ का भुगतान और विछले वर्ष की प्रोत्ससाहन राशि नहीं मिल सकी है। बताया कि ईओ ने उनके वेतन आहरण और पीएफ भुगतान से संबंधित प्रपत्रों में हस्ताक्षर कर दिए हैं। बावजूद इसके उनका मानदेय और पीएफ अटका हुआ है। उन्होंने वेतन और लंबित देयकों का भुगतान करने की मांग की है।