डेयरी की आड़ में चल रही गौकशी का पटेलनगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गौवंश मांस और औजार बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि काऊ स्कॉट टीम की सूचना पर मेहूंवाला में बड़ी मस्जिद के पास लियाकल अली के घर पर छापा मारा गया। लियाकत घर में डेयरी चलाता है। मौके पर पुलिस ने गौवंश का मांस बरामद किया। मौके से पुलिस ने लियाकत अली पुत्र शरीफ अहमद निवासी पंचायत भवन, मेहूंवाला, परवेज पुत्र वाहिद निवासी किला मंगलूर रुड़की, नईम पुत्र सफीक निवासी प्रधान वाली गली माजरा, शबाब पुत्र सफीक निवासी प्रधान वाली गली माजरा और तसलीम पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला किला, मंगलूर, रुड़की को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुलिस ने एक इलेक्ट्रानिक तराजू, तीन कुल्हाड़ी, दो चापड़, छह छुरियां, 300 प्लास्टिक की पन्नी बरामद की हैं। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस का सेंपल लिया।