पिथौरागढ़: एआरओ भर्ती कार्यालय की ओर से अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज झूलाघाट में छात्र छात्राओं को सेना से संबंधित जानकारी दी गई। कर्नल राहुल मेलंगे ने कहा कि विद्यार्थियों को भारतीय सेना में अपना भविष्य बनाकर देश सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों की जिज्ञासाओं का भी समाधान कर सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सुबेदार मेजर दत्ता गावड़े, सुबेदार सुरेंद्र मौजूद रहे।