Read in App


• Sun, 21 Jul 2024 5:02 pm IST


गंगाजल लेने जा रहे युवकों की बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दो घायल


रुड़की: मंगलौर में एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई है, जिससे हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक से हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए जा रहे थे, तभी उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.