Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Dec 2022 5:06 pm IST


बीमारी से पैर गंवाने वाले बुजुर्ग ने बेटों के लिए मांगी सरकारी नौकरी


पिथौरागढ़। बीमारी के कारण अपने दोनों पैर गंवाने वाले सेवानिवृत्त बुजुर्ग ने सरकार से दो बेरोजगार बेटों में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की गुहार लगाई है। इलाज में जमापूंजी गंवा चुके और शारीरिक परेशानी से जूझ रहे बुजुर्ग पिछले दिनों इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति को भी पत्र भेज चुके हैं।सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी सोबन लाल वर्मा (65) वर्ष 2018 में जिला कार्यालय पिथौरागढ़ से कार्यालय सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वर्ष 2020 में उनके पैर में संक्रमण हो गया। शुगर नियंत्रित नहीं होने के कारण पीड़ित सोबन लाल के दोनों पैर काटने पड़े जिसके बाद बिस्तर पर लेटे रहने से उनके शरीर पर बेड सोर भी हो गया है।
उनका कहना है कि अब उनके एक हाथ में भी दर्द शुरू हो गया है। अब कहीं हाथ का ऑपरेशन न करना पड़े इससे वह डरे हुए हैं। तमाम अस्पतालों में जांच और इलाज पर सारी जमा पूंजी खर्च हो चुकी है। उनके दोनों बेटे बेरोजगार हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से एक बेटे को सरकारी नौकरी देने की गुहार लगाई है। बुजुर्ग ने इच्छा मृत्यु के लिए प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भी भेजा था जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ उनके घर पहुंचकर उनसे बातचीत भी की थी। इसके अलावा उन्होंने काउंसलिंग करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए थे।