अल्मोड़ा : मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में राज्य कोटे के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के अंतिम दिन आठ अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। राज्य कोटे में कुल 82 प्रवेश हो चुके हैं। कालेज की कुल छात्र संख्या 85 पहुंच गई है। राज्य कोटे की तीन और आल इंडिया कोटे में 12 सीटें अभी भी रिक्त हैं।मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 100 सीटें आवंटित हैं। जिसमें आल इंडिया कोटे की 15 और राज्य कोटे की 85 सीटें हैं। पिछले शुक्रवार से राज्य कोटे के दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू हुई। बुधवार को राज्य कोटे की काउंसलिंग के अंतिम दिन आठ अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंचे थे। कागजी कार्यवाही पूरी कर सभी को प्रवेश दे दिया गया।राज्य कोटे की पहले चरण की काउंसलिंग में 68 प्रवेश हुए थे। दूसरे राउंड की काउंसलिंग में अपग्रेड होकर यहां से कुछ छात्र दूसरे कॉलेज और दूसरे कॉलेज से कुछ छात्र अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के लिए चयनित हुए। मेडिकल कालेज में राज्य कोटे के तहत कुल 82 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। राज्य कोटे की तीन सीटें अभी भी रिक्त हैं जिनके मापअप राउंड में फुल होने की उम्मीद है। ऑल इंडिया कोटे में तीन छात्रों ने प्रवेश लिया था। अभी भी आल इंडिया कोटे की 12 सीटें रिक्त हैं।