Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 5:05 pm IST


किच्छा की मीनू गुप्ता के सिर सजा मिसेज एशिया अमेरिका का ताज


किच्छा की बेटी मीनू गुप्ता ने अपने प्रदेश व देश का मान बढ़ाते हुए अमेरिका में आयोजित मिसेज एशिया अमेरिका के ब्यूटी कांस्टेस्ट का खिताब जीता है। कैलीफोर्निया में 20 नवंबर को रंगारंग कार्यक्रम व तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आयोजकों ने मीनू को ताज पहनाया। मीनू की सफलता पर उनके परिजनों को बधाई देने कई लोग उनके घर पहुंचे। मीनू गुप्ता के भाई कंप्यूटर इंजीनियर अजीत गुप्ता ने बताया कि मीनू को बचपन से ही गायन, संगीत, डांस व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहद शौक रहा। वह वर्ष 2017 से अपने पति बिशाल गुप्ता के साथ अमेरिका में रह रही हैं। वह अमेरिका के वांशिगटन में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में एक्सबौक्स की बिजनेस लीड पद पर हैं। अपनी प्रतिभा के बल पर वह मिसेज एशिया अमेरिका की प्रतियोगिता तक पहुंची।