Read in App


• Thu, 21 Nov 2024 5:19 pm IST


...नहीं बर्दाश्त हुई जुए में हार, झोंका फायर, गिरफ्तार


हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र में जुआ खेलने के दौरान हारने पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि जुए में हार मिलने के बाद आरोपियों ने एक युवक को गोली मार दी थी. गोली लगने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. अब फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.कालाढूंगी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि बीती 15 नवंबर को कोटाबाग के कप्तानगंज के रहने वाले मनोज रजवार ने पुलिस में एक लिखित तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके चचेरे भाई विक्रम रजवार को गोली मारी है, जिसे गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं, तहरीर के आधार पर कालाढूंगी थाने में बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही मामले की जांच उपनिरीक्षक रमेश पंत को सौंपी गई. जांच पड़ताल में फायरिंग की घटना सामने आई. जिसके बाद मौके पर मौजूद गवाहों से घटना के बारे में जानकारी ली गई.