Read in App


• Wed, 12 Jun 2024 10:51 am IST


श्रीनगर में भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी दिक्कत बनी वजह


पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में मंगलवार को भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. हेलीकॉप्टर जोशीमठ से देहरादून जा रहा था. लेकिन श्रीनगर के पास तकनीकी दिक्कत आने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत हेलीकॉप्टर को गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर के स्टेडियम में उतारना पड़ा. सेना के हेलीकॉप्टर की इंमरजेंसी लैंडिंग से प्रशासन के साथ ही स्थानीय प्रशासन में भी खलबली मची रही.

मामले पर जानकारी देते हुए हेलीकॉप्टर में मौजूद सैन्य कर्मी ने बताया कि सुबह दो चीता हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी. लेकिन वापसी में एक हेलीकॉप्टर के पायलट को हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत महसूस हुई. जिस कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर ने भी स्टेडियम में लैंडिंग की.