धारचूला (पिथौरागढ़)। दारमा घाटी के चीन सीमा को जोड़ने वाली सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तवाघाट-सोबला-ढाकर सड़क पर चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इससे मानसून काल में घाटी के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। बीआरओ की 67 आरसीसी ग्रेफ ने तवाघाट से छिरकिला डेम के बीच और खेत नामक जगह पर सड़क चौड़ीकरण शुरू कर दिया है।बता दें कि खेत के पास 500 मीटर का क्षेत्र और तवाघाट से छिरकिला डेम के लगभग पांच किमी सड़क मानसून काल में मलबा और बोल्डर आने से कई हफ्तों तक बंद रहती है। मानसून काल में सड़क बंद होने से कई गांवों के लोगों को दो से पांच किमी तक पैदल चलकर तहसील मुख्यालय आना पड़ता है। बीआरओ के कार्य शुरू करने से इस बार मानसून काल में उक्त दो अति संवेदनशील जगह पर सड़क बाधित होने की संभावना कम रहेगी। सड़क खुली रहने से चौदास, तल्ला और मल्ला दारमा घाटी के 30 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को राहत मिलेगी।