Read in App


• Thu, 18 Jul 2024 12:15 pm IST


चोरों के हौसले बुलंद, गाड़ियों के शिशे तोड़ चुरा ले गए हाइब्रिड बैटरियां


उत्तराखंड में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में आज इंदिरा कॉलोनी और सांझा दरबार के पास से चोरों ने करीब पांच गाड़ियों के शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरियां और अन्य सामान पर हाथ साफ किया है. घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द चोरी का खुलासा करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है.


उत्तराखंड में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में आज इंदिरा कॉलोनी और सांझा दरबार के पास से चोरों ने करीब पांच गाड़ियों के शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरियां और अन्य सामान पर हाथ साफ किया है. घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द चोरी का खुलासा करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है.

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगाले. कार स्वामी जसबीर और अजीत रावत ने बताया कि देर रात उन्होंने इंदिरा कॉलोनी के पास रोज की तरह अपनी कार को पार्क किया था, लेकिन जब सुबह वह अपनी गाड़ी के पास आए तो, गाड़ी का आगे वाला शीशा टूटा हुआ था और हाइब्रिड बैटरी के साथ-साथ अन्य सामान गायब था. उन्होंने कहा कि एक हाइब्रिड बैटरी की किमत 80 से 90 हजार रुपए है. बिना हाइब्रिड बैटरी के कार स्टार्ट भी नहीं हो सकती है.