उधमसिंह नगर-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार शाम किच्छा मार्ग स्थित एक निजी लैब से अवैैध रूप से कोविड एंटीजन किट बरामद की। एंटीजन किट के 24 सैंपल इस्तेमाल हो चुके थे। स्वास्थ्य विभाग ने लैब को सील करते हुए लैब संचालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। किच्छा मार्ग स्थित सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर में अवैध रूप से सैंपलिंग की शिकायत पर एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने टीम के साथ छापा मारा। इससे सेंटर में खलबली मच गई। वहां पर स्टाफ तैनात मिला, लैब संचालक नदारद मिला।