Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Sep 2022 4:07 pm IST


हरिद्वार पुलिस की अपील - " लंपी बीमारी से जुड़े फर्जी मैसेज से रहें दूर"


हरिद्वार : लंपी बीमारी से पशु की मौत होने पर 3500 रुपये मुआवजा का फर्जी मैसेज वायरल होने से पशुपालक भ्रमित हो रहे हैं। हरिद्वार पुलिस ने फर्जी मैसेज की अफवाह से पशुपालकों से दूर रहने की अपील की है। कहा कि साइबर ठग फर्जी मैसेज के लिंक भेजकर बैंक खातों में सेंधमारी कर सकते हैं।लंपी बीमारी से गायों की मौत हो रही है। पशुपालक परेशान हैं। साइबर ठगों ने लंपी बीमारी के नाम पर ही ठगी शुरू कर दी है। साइबर ठगों फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पशुओं की मौत होने पर 3500 रुपये मुआवजा का फर्जी मैसेज वायरल कर रहे हैं। मैसेज के साथ एक लिंक भेजा जा रहा है। जिस पर क्लिक कर आवेदन फार्म भरने की बात कहीं जा रही है।हरिद्वार पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने पशुपालकों से फर्जी वायरल मैसेज से बचने की अपील की है। कहा कि फर्जी मैसेज के लिंक खोलते ही उनके बैंक खातों में सेंधमारी हो सकती है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पशुपालकों को इस तरह के फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं।