Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 11:43 am IST


हरिद्वार में ताबड़तोड़ छापेमारी, कच्ची शराब के कारोबारियों का नेटवर्क तोड़ने में जुटी पुलिस


हरिद्वार : जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस और आबकारी विभाग कच्ची शराब के कारोबारियों का नेटवर्क तोड़ने के लिए जंगलों की खाक छान रहे हैं. नए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा चार्ज संभालते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गये हैं. आबकारी अधिकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में हरिद्वार लक्सर और रुड़की क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें सौ लीटर से ज्यादा कच्ची शराब और करीब चार हजार लीटर लहन नष्ट की जा चुकी है. कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है.जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जिला पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाए. इसी के साथ ही अवैध शराब के कारोबारियों और कच्ची शराब के लिए विशेष अभियान हमारे द्वारा चलाया जा रहा है. जिसके लिए हमने अन्य जनपदों से भी फोर्स को अटैच किया है. लगातार हमारे द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया हमने जिला पंचायत चुनाव को देखते हुए सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी है. जिससे अन्य राज्यों की शराब का प्रवेश किसी भी तरह से उत्तराखंड में न हो सके.