पिथौरागढ़-हर दिन चरमरा रही संचार सेवा से जौलजीबी के व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को पत्र भेजकर क्षेत्र में निजी संचार कंपनी का मोबाइल टावर लगाने की मांग की है। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर 30 अप्रैल को एनएच बंद करने की चेतावनी दी है।