राजकीय संग्रहालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्रों पर आधारित प्रदर्शनी का डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने इसका शुभारंभ किया। 15 अगस्त तक जिलेभर में नुक्कड़ नाटक और प्रतियोगिताएं होंगी। संग्रहालय में बुधवार को हुए समारोह में डीएम नितिन ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में समूचे पहाड़ खासतौर पर अल्मोड़ा जनपद के क्रांतिवीरों का योगदान अतुलनीय रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव नई पीढ़ी को उनकी जीवनी और देशप्रेम से अवगत कराना है। ताकि युवा पीढ़ी अपने जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को जान समझ सकें।