Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 6:20 pm IST

नेशनल

टाटा ग्रुप के हाथ लगी एयर इंडिया की कमान


कर्ज में डूबी सरकारी एयर लाइन कंपनी एयर इंडिया की कमान किसके हाथ होगी ये सवाल हर किसी जुबान पर था । वहीं अब इस सवाल से पर्दा उठ गया है । आपको बता दें, कि सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया अपने पुराने मालिक के पास लौट हाई है। जी हां एयर इंडिया के लिए विनिंग बिड टाटा सन्स की इकाई ने जीती है। DIPAM के सेक्रेटरी तुहीन कांत पांडे ने इस बात की घोषणा करते हुए जानकारी दी की टाटा सन्स की इकाई Talace Pvt Ltd 18000 करोड़ रुपये के साथ एयर इंडिया के लिए विनिंग बिडर रही। गौर करने वाली बात यह है कि एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) और स्पाइसजेट (SpiceJet) के अजय सिंह ने बोली लगाई थी।