पिथौरागढ़ : देश और दुनिया के शिव भक्तों के लिए खुशखबरी है. जी हां, जल्द ही भक्त आदि कैलाश और ओम पर्वत (ॐ) के दर्शन हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे. जिसके लिए हेली सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. हेली सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है. जिसे लेकर पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी ने एसएसबी, आईटीबीपी और आर्मी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आदि कैलाश और ओम पर्वत की हवाई दर्शन शुरू करने को लेकर चर्चा की गई.
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि ओम पर्वत और आदि कैलाश की हवाई यात्रा को लेकर आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल, आर्मी और पर्यटन विभाग के अधिकारियों साथ बैठक की गई है. जिसमें चार दिवसीय यात्रा को संपादित किए जाने को लेकर की चर्चा की गई. ताकि, यात्रा सही तरीके से संपादित किया जा सके. यात्रा के दौरान किसी भी तरीके की कोई परेशानी न हो, इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.