Read in App


• Wed, 21 Apr 2021 9:27 am IST


उत्तराखंड में नगर निकायों और पंचायतों को 238 करोड़ हुए जारी


कोरोना संकट के बावजूद राज्य के शहरी और ग्रामीण निकायों में बजट की कोई कमी नहीं रहेगी। सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही के लिए राज्य की सभी 13 जिला पंचायतों, 95 क्षेत्र पंचायतों, 7954 ग्राम पंचायतों और आठ नगर निगम, 41 नगर पालिका परिषद और 41 नगर पंचायतों के लिए 238 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की है। इस संबंध में मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिए गए। इस राशि का उपयोग निकायों व पंचायतों में वेतन-भत्तों के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।


त्रिस्तरीय नगर निकायों और पंचायतों में चालू वित्तीय वर्ष में बजट की कमी न रहे, इसे देखते हुए सरकार ने पांचवें वित्त आयोग की संस्तुतियों की प्रत्याशा में चतुर्थ वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप धनराशि जारी की है। नगर निकायों को सबसे अधिक 148 करोड़ 23 लाख 89 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। इनमें नगर निगमों के लिए 66 करोड़ 32 लाख 92 हजार, नगर पालिका परिषदों के लिए 65 करोड़ 54 लाख 21 हजार की राशि शामिल है। इसके अलावा 38 निर्वाचित नगर पंचायतों के लिए 15 करोड़ 86 लाख 76 हजार और तीन गैर निर्वाचित पंचायतों के लिए 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।