Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Sep 2023 4:59 pm IST


लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन


आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर अभी से जिला प्रशासन स्तर पर सक्रियता शुरू हो गई है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला मुख्यालय में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर 1 से 12 सितंबर तक निर्धारित प्रथम स्तरीय जांच से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की।डीएम रूहेला ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिले में उपलब्ध ईसीआईएल मेक एम-3 ईवीएम और वीवीपैट्स की प्रथम स्तरीय जांच तय नियमों और प्रक्रिया के अनुसार संपादित की जाएगी। यह कार्य को पूरी निष्पक्षता, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाना है। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एफएलसी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एफएलसी की प्रक्रिया के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं। एफएलसी स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्ति की प्रवेश कर सकेंगे और यहा पर मोबाईल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ प्रवेश निषिद्ध रहेगा।