भिलंगना ब्लाक के ग्राम माल गांव (बढिय़ार) में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
ग्राम पंचायत माल गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पास के गांव में शादी समारोह में जा रखा था। रविवार देर रात वह अपने घर लौटा। सुबह काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्वजन को चिंता होने लगी, जिसके बाद स्वजन ने दरवाजा तोड़ा तो देखा वह कमरे में पंखे के कुंडे पर रस्सी से फांसी लगा रखी थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक शादीशुदा था और उसकी पत्नी इन दिनों मायके गई हुई थी। युवक दुबई में होटल में नौकरी करता था।