Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Oct 2022 7:30 pm IST

मनोरंजन

वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज 3' का ट्रेलर आउट, जानें कब होगी स्ट्रीम


अमेजन प्राइम वीडियो का सबसे फेमस सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज-3’का आज दमदार ट्रेलर जारी हो गया है। दो सीजन की तरह इस बार भी गर्ल गैंग ट्रिपल मस्ती और ट्रिपल शरारतों के साथ वापस कर रही है।  

इस सीरीज में कीर्ति कुलहरी, सयानी गुप्ता, मानवी गगरू और बानी जे के साथ प्रतीक बब्बर, लीसा रे, नील भूपलम, राजीव सिद्धार्थ, अमृता पुरी, सिमोन सिंह और समीर कोचर भी अपनी दिलचस्प भूमिकाओं को दोहराते दिखेंगे।

यहीं नहीं इस सीजन में जिम सर्भ, सुशांत सिंह, शिल्पा शुक्ला और रोहन मेहरा की भी एंट्री होने जा रही है। आपको बता दें कि फोर मोर शॉट्स प्लीज 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 अक्टूबर स्ट्रीम होगी।