औषधियों के सहारे भी मधुमेह यानि डायबिटीज को मात दी जा सकती है। वर्ल्ड जर्नल ऑफ डायबिटीज में प्रकाशित अध्ययन में शामिल जेआईपीएमईआर के वरिष्ठ डॉ. सोमदत्त गिरी ने बताया कि, यह औषधीय पौधे इंसानों के रक्त में शर्करा की मात्रा को कम करने की क्षमता रखते हैं।
बताया जा रहा है कि, 21 पौधों पर कई शोध हुए हैं, जिनमें यह साबित हुआ है कि इनका इस्तेमाल मधुमेह इलाज में किया जा सकता है। इनसे दवाएं बनाई जा सकती हैं, जो रोगी को सीधे तौर पर आराम दे सकती हैं। केंद्र सरकार के दो बड़े चिकित्सा संस्थानों ने मिलकर एक अध्ययन में दावा किया है कि, 95 फीसदी औषधियों पर अब तक शोध नहीं हुए हैं।
अगर इन पर ध्यान दिया जाए तो मधुमेह इलाज की राह और आसान बनाई जा सकती है। पांडिचेरी स्थित जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान और पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के शोधकर्ताओं ने करीब 400 ऐसे औषधि पौधों की पहचान की है, जिनका इस्तेमाल मधुमेह के इलाज में संभव है। हालांकि इसके लिए शोध भी जरूरी हैं।