देहरादून। कोरोना के चलते पिछले नौ माह से स्कूल और काॅलेज बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई आजकल ऑनलाइन हो रही है। अभीतक जिन बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखा जाता था आजकल उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए मोबाइल फोन देना पड़ रहा हैं। इधर, लाॅकडाउन के समय से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले यूजरों की संख्या में अचानक से वृद्धि हुई है। साइबर ठग इसी का फायदा भी उठा रहे हैं। देहरादून स्थित साइबर थाने से मिली जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम की घटनायें लाॅकडाउन के दौरान से बढ़ी है। साइबर एक्सपर्ट भारत सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन से पहले महीने में 40-50 साइबर के मामले थाने में आते थे। लेकिन अब पिछले कुछ माह से प्रत्येक माह सौ से ज्यादा मामले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग लालज में आकर साइबर ठग का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अनजान व्यक्ति को कभी भी फेसबुक पर दोस्ती ना करें साथ ही सोशल मीडिया पर आने वाले लालची विज्ञापनों से बचें।