Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 6:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

अंबानी की जीवनकाल की कमाई एलन मस्क ने एक साल में गंवाई, बता रहें हैं ये आंकड़ें


ट्विटर के नए नवेले मालिक बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क दौलत गंवाने के मामले में भी नंबर वन हैं। हालांकि अभी तक इस पायदान पर मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग थे। 

ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ट्विटर के नए मुखिया एलन मस्क की दौलत इस साल अब तक 90.8 अरब डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 14,67,800 करोड़ रुपये कम हो गयी है। जबकि, जुकरबर्ग की संपत्ति 88.2 अरब डॉलर घटी है। भारत समेत एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी ने जितना पूरे जीवनकाल में कमाया है उससे अधिक एलन मस्क ने सिर्फ इस वर्ष गंवा दिया है। 



ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, इस साल मस्क की संपत्ति 90.8 अरब डॉलर कम हुई है। जबकि इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति ही 90 अरब डॉलर है। इधर, दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों में शामिल भारत के उद्योगपति गौतम अदाणी की संपत्ति में इस वर्ष में 59.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। उनके पास 136 अरब डॉलर की संपत्ति है।