Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Jun 2023 10:55 am IST


गढ़वाल विवि में स्थायी कुलसचिव समेत 4 अधिकारी नियुक्त


श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक समेत चार पदों पर स्थायी नियुक्ति हो गई है. विवि की कार्यपरिषद ने चार पदों पर चयनित आवेदकों के नामों पर अपनी मुहर लगा दी है. जल्द ही उक्त पदों पर चयनित उम्मीदवार अपनी ज्वाइनिंग देंगे.बता दें कि एचएनबी गढ़वाल विवि में वर्तमान में प्रोफेसर एनएस पंवार बतौर कार्यवाहक कुलसचिव अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इससे पहले स्थायी कुलसचिव अजय खंडूड़ी ने 31 जनवरी 2022 को पदभार छोड़ दिया था. जिसके बाद यह पद रिक्त चल रहा था. विवि ने दो महीने पहले इस पद के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसके लिए 20 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए योग्य पाया गया था.बीती 29 अप्रैल को कुलसचिव पद पर चयन के लिए साक्षात्कार हुआ था. जिसमें धीरज शर्मा का चयन किया गया है. अब धीरज शर्मा गढ़वाल विवि के कुलसचिव होंगे. जबकि, 6 महीने से ज्यादा समय से रिक्त चल रहे परीक्षा नियंत्रक और सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं हिंदी अधिकारी के पद के लिए 30 अप्रैल को साक्षात्कार हुआ. जिसमें परीक्षा नियंत्रक पद पर गढ़वाल विवि के उप कुलसचिव एचएम आजाद का चयन किया गया है.विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग में कोच के पद पर नियुक्त मोहित सिंह बिष्ट का सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा और यशपाल सिंह बिष्ट का हिंदी ऑफिसर के पर चयन हुआ है. बीती 30 मई को विवि के चारों चयनित अधिकारियों के नाम पर विवि की कार्यपरिषद ने मुहर लगा दी है.