हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत पर सवाल उठाते हुए इसे सुनियोजित षड्यंत्र के तहत की गई हत्या बताया है और निष्पक्ष जांच करने के साथ नहीं जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की पहले ही सीबीआई जांच कराने के आदेश दे चुकी है दूध का दूध पानी का पानी सामने आएगा।
रविवार को हरिद्वार के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने नरेंद्र गिरी की मौत को हत्या बताया और सुसाइड नोट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा संख्या में सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद नरेंद्र गिरी की हत्या कैसे हो गई यह बड़ा सवाल है । वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने भी नरेंद्र गिरी की मौत को हत्या बताया। साथ ही कहा कि जब भी संत पैसों के लेनदेन और जमीनों की खरीद-फरोख्त में पढ़ते हैं तो परिणाम दुखद होते हैं। साधु संतों को इन सब गतिविधियों से दूर रहना चाहिए।