Read in App


• Tue, 17 Oct 2023 11:43 am IST


अग्निशमन कर्मियों को प्रदेश में ही मिलेगी ट्रेनिंग ! बैठक में ये हुई चर्चा


देहरादून: उत्तराखंड में अग्निशमन सेवाओं को अपडेट करने के लिए मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज 16 अक्टूबर को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में अग्निशमन कर्मियों की ट्रेनिंग उत्तराखंड में ही कराए जाने और सेलाकुई फायर स्टेशन को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किए जाने पर चर्चा हुई, जिसके बाद लिए मुख्य सचिव एसएस संधू ने अधिकारियों फूल प्रूफ योजना तैयार करने के निर्देश दिए.

प्रदेश में अग्निशमन सुविधाओं को विकसित करने के लिए लगातार प्रयास की जा रहे हैं. देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए इससे जुड़ी सुविधाओं के विकास के लिए एक फूल प्रूफ योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान राज्य में उपलब्ध अग्निशमन सेवाओं का गैप एनालिसिस कर इसे पूरी तरह से फूल प्रूफ करने के भी निर्देश दिए गए हैं.