उधमसिंह नगर-जिले के शिक्षकों की साइकिल गणना के लिए ड्यूटी लगाने पर उनमें रोष है। शिक्षकों ने शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय के आवास पर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरीश दनाई ने कहा कि श्रम विभाग की ओर से लोगों को वितरित की गईं साइकिलों का भौतिक सत्यापन करने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।