Read in App


• Mon, 24 Jun 2024 3:00 pm IST

खेल

Asian Championship : रोहतक की मुस्कान व दिपांशी ने अंडर-17 मुकाबलों में जीता Gold


रोहतक : रोहतक के सर छोटू राम स्टेडियम अखाड़े की दो महिला पहलवान दीपांशी व मुस्कान ने जार्डन में आयोजित अंडर-17 एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। ये चैंपियनशिप जार्डन में 22 से 30 जून तक हो रही है। कोच मंदीप ने बताया कि जार्डन में आयोजित कुश्ती एशियन चैंपियनशिप में गांव रिठाल निवासी दीपांशी 46 किलोग्राम भार वर्ग व गांव अस्थल बोहर निवासी मुस्कान 53 किलोग्राम भार वर्ग में दोनों पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दोनों पहलवानों के शानदार प्रदर्शन से अखाड़े की सभी पहलवानों को प्रेरणा मिलती है। स्वर्ण पदक जीतने पर पहलवानों के परिवार व अखाड़े में खुशी का माहौल है। मंगलवार को घर लौटने पर दोनों पहलवानों का जोरदार स्वागत किया जाएगा। एशियन चैंपियनशिप में पहले अंडर-17 व बाद में अंडर-19 के मुकाबले होंगे।