Read in App


• Thu, 25 Mar 2021 6:59 pm IST


डेढ़ लेन सड़क के लिए ग्रामीणों का अनशन 110 दिन से जारी


चमोली- विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें
नंदप्रयाग-घाट (19 किमी) सड़क डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन 110 दिन से जारी है, जबकि 74 दिनों से आमरण अनशन चल रहा है। राज्य सरकार से लेकर प्रदेश के सांसदों से ग्रामीणों ने गुहार लगाई, लेकिन मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आंदोलनकारियों ने कहा कि हम हार नहीं मानेंगे, मांग पूरी होने के बाद ही आंदोलन स्थगित किया जाएगा। बीते दिसंबर माह से सड़क को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन चल रहा है। ग्रामीणों ने एक सूत्री मांग के लिए 19 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला भी बनाई। एक मार्च को भराड़ीसैंण कूच के दौरान महिलाओं और आंदोलनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज तक किया। इसके बाद भी मांग पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनोज कठैत और व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग पर ग्रामीण अडिग हैं। आमरण अनशन पर व्यापार संघ के सदस्य विजय प्रसाद पुरोहित, युमंद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ सिंह कठैत, लांखी गांव के प्रधान रघुवीर सिंह फर्स्वाण, स्यांरी बंगाली के प्रधान भरत सिंह नेगी और गेरी-सीक गांव के प्रधान उमेद सिंह पंवार बैठे हैं।