Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Sep 2022 7:00 pm IST

नेशनल

आंध्र प्रदेश पुलिस की कार्ऱवाई, 2.43 लाख शराब की बोतलों पर चला बुलडोजर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश


आंध्र प्रदेश पुलिस ने शराब माफियाओं को सबक सिखाने के लिए अवैध शराब को नष्ट कर दिया। पुलिस ने तेलंगाना से अवैध रूप से ले जाई गई 2.43 लाख शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाकर  नष्ट कर दिया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आंध्रप्रदेश के एनटीआर जिले में अधिकारियों ने जांच के दौरान इन अवैध बोतलों को जब्त किया था। विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त कांथी राणा टाटा ने कहा कि, तेलंगाना से अवैध रूप से शराब की बोतलें लाई गई थीं। बोतलों में 5.47 करोड़ रुपये की शराब थी।

राज्य सरकार के आदेश पर, आंध्र प्रदेश पुलिस शहर के बाहरी इलाके में चेक पोस्ट पर औचक छापेमारी कर रही है। अन्य राज्यों से आंध्र प्रदेश में अवैध शराब परिवहन की रिपोर्टों के बाद यह कदम उठाया गया था। 
इस साल की शुरुआत में,विशेष प्रवर्तन ब्यूरो यानि एसईबी ने कुरनूल से लगभग दो करोड़ रुपये की 66,000 बोतल शराब जब्त की थी।

गौरतलब है कि, पिछले जून में, आंध्र प्रदेश पुलिस ने एलुरु जिले में 80 लाख रुपये की 33,934 अवैध शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया। एलुरु के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल देव ने कहा था कि आंध्र प्रदेश