चमोली : उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। चमोली जिले में नीति बॉर्डर हाईवे में सुराईथोटा भापकुण्ड के पागती पुल के पास बॉर्डर सड़क निर्माण में लगी कंपनी की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए हुई रवाना। घटना मंगलवार देर रात्रि की बताई जा रही है।