Read in App


• Thu, 8 Aug 2024 4:40 pm IST


मेहंदी प्रतियोगिता में अर्चिता और सेजल प्रथम


खटीमा। भारत विकास परिषद की ओर से तीज महोत्सव की पूर्व संध्या पर मेहंदी रचे मेरे हाथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कनिष्ठ वर्ग में अर्चिता अग्रवाल प्रथम व गौरी दुर्गापाल और वरिष्ठ वर्ग में सेजल सक्सेना व लक्ष्मी क्रमश: पहले दो स्थान पर रहीं।इससे पहले अध्यक्ष सुनील रैदानी, उपाध्यक्ष भुवन उप्रेती और महिला संयोजिका सोनिया सुनेजा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। हरविंदर कौर और योगिता शर्मा ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।वहां हरीश शर्मा, सुखजीत खिंडा, दीपक बत्रा, अमरनाथ गोयल, विवेक अग्रवाल, स्वाति गोयल, ममता टंडन, रितु बत्रा आदि थे।