नैनीताल के मेट्रोपोल की शत्रु संपत्ति पर हुए 135 अवैध कब्जों को तोड़ने का सिलसिला शनिवार सुबह से शुरू हो गया। प्रशासन की टीम 10 जेसीबी 200 मजदूर और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लेकर सुबह नौ बजे ही मेट्रोपोल पहुंच गई। सुबह 9:30 बजे से अतिक्रमण तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस को किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।सभी लोगों ने शुक्रवार रात तक अपने कब्जे खाली कर दिए थे। जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि अतिक्रमण तोड़ने का अभियान बिना किसी विरोध के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। अतिक्रमणकारियों ने शुक्रवार शाम तक ही अपने सभी अतिक्रमण हटा लिए थे। शनिवार सुबह से पक्के निर्माण को तोड़ने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया।