नैनीताल। स्कूटी खरीदने वाले युवक ने उसे स्कूटी बेचने वाले दो युवकों पर ठगी का आरोप लगाया है। युवक ने तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी प्रिंस ने थाने में शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने दो युवकों से एक स्कूटी 72 हजार रुपये की खरीदी थी, जिसकी धनराशि करार के क्रम में दोनों युवकों को दे दी थी। कुछ दिन पूर्व युवक उसको धमकाकर मॉलरोड से उसकी स्कूटी ले गए। उनका कहना है कि उन्होंने स्कूटी बेची ही नहीं। शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों को थाने बुलाया और पूछताछ की। पता चला कि युवकों ने स्कूटी की बैंक किश्त नहीं भरी थी। पैसों की आवश्यकता के चलते उन्होंने स्कूटी बेच दी। थाना प्रभारी एसआई भावना बिष्ट ने बताया कि दोनों युवकों की ओर से पैसे वापस करना अथवा स्कूटी सौंपना स्वीकार किया गया, जिसमें दोनों पक्ष राजी हो गए। कहा कि शिकायत पर स्कूटी बेचने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।