हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गोल्डन फार्म में आयोजित बैठक में दर्जनों युवाओं ने आप की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल युवाओं का स्वागत करते हुए प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोज द्विवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों, पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर युवा वर्ग निरंतर पार्टी से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से उत्तराखण्ड की जनता निराश हो चुकी है तथा बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को बेहतर विकल्प मानते हुए लगातार साथ आ रही है। बिलों का भुगतान करने को मजबूर है। सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट बिजली मु्फ्त करायी जाएगी। सदस्यता लेने वालों में दीपक कुमार पाल, चेतन चौहान, योगेश शर्मा, वरुण सिंह चौहान, नेत्रपाल, अभिनव चौहान, अनमोल चौहान, कार्तिक चौहान, अनिकेत चौहान, शिवम पाल, आयुष पाल, हिमांशु सहित दर्जनों युवा शामिल रहे। बैठक में डा.हरवेंद्र त्यागी, विकास बिरला सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।