हरिद्वारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरिद्वार समेत 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वर्चुअली उद्घाटन किया. जिसमें हरिद्वार के देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक भी शामिल (Digital Banking Unit in Haridwar) है. इसका उद्देश्य विश्व वित्तीय समावेशन को मजबूती देना है. इस मौके पर केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज शामिल रहे.केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defence Ajay Bhatt) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल बैंकिंग के सपने को साकार कर दिखाया है. जहां चाह होती है, वहां राह भी होती है. आज देश डिजिटल लेनदेन में सबसे आगे है. इसी का परिणाम है कि अब इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.