Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 1:30 pm IST


फार्मेसिस्ट के घर से लाखों के गहने चोरी


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैनात फार्मेसिस्ट के घर से चोरों ने करीब आठ लाख के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सामुुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैनात फार्मेसिस्ट विनोद नेगी ने घर में चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। विनोद नेगी ने बताया कि उनका परिवार 2 जुलाई को देहरादून गया था। 18 जुलाई को जब वह वापस घर आए तो देखा कि घर के मुख्य गेट व दो कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरे में जाने पर देखा कि बेड के अंदर रखे गहने गायब हैं। विनोद ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने तैयार किए थे। साथ ही पत्नी के गहने भी घर में ही रखे थे। इन गहनों की कीमत करीब सात से आठ लाख रुपये हैं। थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि विनोद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।