हनी ट्रैप मामला में आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, पिथौरागढ़ के व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर ठगे थे ₹3.60 लाख
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति के साथ हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. जिसमें ठगों ने वीडियो कॉल के माध्यम से पहले एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाया. उसके बाद उसे व्हाट्सएप पर भेजकर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ₹3,61,155 ऐंठ लिए. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया पिथौरागढ़ निवासी बसंत बल्लभ ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया कि 3 सितंबर 2022 को उनके मोबाइल पर अज्ञात लड़की का अश्लील वीडियो कॉल आया, जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल को काट दिया. जिसके बाद उनके नंबर पर अज्ञात नंबरों से कॉल आने लगे. आपके साथ किसी लड़की का अश्लील वीडियो हमारे पास है. इसके बाद उनके द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दी गई. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उनसे विभिन्न बैंक खातों में ₹3,61,155 डलवाया गए.