Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 9:20 am IST


इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए होगा 150 घंटे का कवि सम्मेलन


रुद्रपुर की साहित्यिक संस्था बुलंदी जज्बात-ए-कलम की ओर से इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाने के लिए एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कवि सम्मेलन 150 घंटे का होगा, जिसमें चमोली जिले की कलम क्रांति साहित्यिक संस्था की अध्यक्ष व वरिष्ठ कवियत्री शशि देवली और घाट ब्लाक की युवा कवियत्री गीता मैंदुली भी प्रतिभाग करेंगी। यह कार्यक्रम 11 जुलाई को सुबह 11 बजे से 16 जुलाई तक लगातार ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। शशि देवली ने बताया कि इस आयोजन की तैयारी बहुत पहले से चल रही थी। गीता मैंदुली ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए उत्सुकता है।