Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Apr 2022 6:00 pm IST


स्कूली बसों में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे-जीपीएस सिस्टम


कोरोना संक्रमण के बाद एक बार फिर विद्यालय खुल गए हैं। इससे स्कूल बसें भी संचालित होने लगी हैं। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने भी नियमों के तहत बसों के संचालन के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंचकर एसपी यातायात मनोज कात्याल ने प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा से मुलाकात कर स्कूल बसों के लिए बनाए गए नियमों को पूरा करने की बात कही। उन्होंने बसों में स्पीड गर्वनर, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस सिस्टम, चालक-परिचालक का सत्यापन एवं छमता से अधिक बच्चों को बसों में नहीं बैठाने की बात कही। यातायात निरीक्षक विकास पुण्डिर ने कनखल के शिवडेल, गुरुराम राय एवं एक अन्य स्कूल में पहुंचकर नियमों का पाठ पढ़ाया। कहा कि पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि बताया कि स्कूल टाइम के दौरान सुबह छह से आठ एवं दोपहर एक से तीन बजे तक लक्सर मार्ग में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।