Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 2:01 pm IST


रसूखदार महिला ने पहले मजदूर को मारी टक्कर, गाड़ी गंदी न हो इस वजह से नहीं पहुंचाया अस्पताल


देर रात मसूरी पिक्चर पैलेस चौक के पास एक कार ने एक मजदूर को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि कार चालक महिला ने मजदूर को टक्कर मारी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद मजदूर को अस्पताल ले जाने के बजाय महिला ने अपने रसूख का हवाला देते हुए लोगों से बहस करनी शुरू कर दी. जबकि चश्मदीदों ने बताया कि घटना में कार चालक महिला की गलती है. घटनास्थल पर कार चालक महिला ने अभ्रद भाषा के साथ मजदूरों के साथ गाली-गलौज भी की. जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया. विवाद को देखते हुए मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला से मजदूर को अस्पताल ले जाने के लिए कहा. लेकिन महिल ने मना कर दिया. महिला ने कहा अगर वह मजदूर को अपने गाड़ी बैठाएगी तो उसकी गाड़ी गंदी हो जाएगी. इस पर महामंत्री जगजीत कुकरेजा भड़क उठे. उन्होंने महिला को मजदूर की गरीबी का मजाक उड़ाने पर मजकर लताड़ा. मामले को बिगड़ता देख मसूरी पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद महिला को मसूरी कोतवाली ले जाया गया. जहां पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने के बाद महिला ने मजदूर का इलाज कराने की जिम्मेदारी ली. जिसके बाद मामले को शांत हुआ.